
इंग्लैंड में क्रिकेट वर्ल्ड कप होस्ट रही करिश्ता कोटक ने पूल के अंदर बोल्ड अंदाज़ में लगाई डुबकी

लोकप्रिय महिला एंकरों में से एक करिश्मा कोटक इन दिनों इंग्लैंड में क्रिकेट वर्ल्ड कप को होस्ट तो कर ही रही हैं मगर वह अपने बोल्ड फोटोशूट की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जी हां, करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को शेयर किया है जिसमें वह बेहद बोल्ड अंदाज़ में पूल में डुबकी लगाती हुई नजर आ रही हैं. इंग्लैंड में जन्मी करिश्मा लगभग 20 सालों से भारत में रह रही हैं. करिश्मा हमेशा से एक टीचर बनना चाहती थी लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनका झुकाव मॉडलिंग और एक्टिंग की ओर है. उन्होंने न केवल क्रिकेट सीरीज के एंकर के रूप में फेम हालिस किया बल्कि रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 6 में भी नजर आ चुकी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान करिश्मा ने अपने अनुभव के बारे में बताया. उसने कहा, मुझे पहली बार क्रिकेट मैच की मेजबानी की याद है. उसने कहा, मैंने पहले कभी टीवी नहीं किया था, लेकिन एक बार आपने लाइव टीवी किया है तो आप कुछ भी कर सकते हैं; भले ही आपके पास कोई भी प्लेटफॉर्म क्यों न हो. आप किसी से भी बात कर सकते हैं वह कोई भी हो सकता है, चाहें विराट कोहली या क्रेस गेल. अपने अनुभवों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, आपने विराट कोहली के लिए सवाल तैयार किए होंगे, लेकिन क्रिस गेल आ सकते हैं. उस वक्त आपके हाथ में आवश्यक जानकारी नहीं होगी, आपको हर समय अपने काम के प्रति सजग रहना पड़ेगा.