top of page

इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुईं भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें

मुंबई, । भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें आज सुबह एक चार्टर विमान द्वारा इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट कर उक्त जानकारी दी। यह पहली बार है, जब भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम एक साथ किसी दौरे के लिए रवाना हुई हैं। दोनों टीमें लंदन पहुंचने के बाद साउथम्पटन जाएंगी, जहां वे क्वारंटीन में रहेंगी। साउथम्पटन में क्वारंटीन अवधि पूरा करने के बाद पुरुष टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। वहीं, महिला टीम 16 जून से बिस्टल में इंग्लैंड टीम के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। महिला टीम का सात साल बाद यह पहला टेस्ट है। टेस्ट के बाद महिला टीम इंग्लैंड के साथ तीन एकदिनी और तीन टी 20 मैच भी खेलेगी। महिला टीम 15 जुलाई का अपना दौरा समाप्त करेगी, जबकि पुरुष टीम वहीं रूकेगी और अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी।


1 view0 comments

Recent Posts