इंग्लैंड की विश्वकप जीत में आईपीएल 2019 का महत्वपूर्ण योगदान :मोर्गन

मुंबई, । इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 में हिस्सा लेने से उनकी टीम के कई खिलाड़ी दवाब में खेलने में अभ्यस्त हो गये जिससे उन्हें विश्वकप जीतने में बड़ी मदद मिली। मोर्गन ने कहा, आईपीएल में खेलने का निर्णय लेना एंड्र्यू स्ट्रॉस की पहल थी जो इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष हैं। मैंने उस निर्णय को केवल स्वीकृति दी क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज में दबाव का स्तर चैंपियंस ट्रॉफी और विश्वकप में दबाव के स्तर से काफी अलग होता है। उन्होंने कहा, अगर अंतर की बात करें तो जब आप विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खेलते हैं तो आपसे उम्मीदें बढ़ जाती हैं। जब आप आईपीएल में खेलते हैं तो आपके ऊपर पडऩे वाला दवाब और आपसे उम्मीदें दोनों काफी अलग होती हैं। मोर्गन ने कहा, यह आपको आपके कम्फर्ट जोन से बाहर ले जाता है। आईपीएल में खेलना काफी लाभदायक है। इससे हम सबकी मानसिकता में बड़ा बदलाव आया। मुझे उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट के साथ हमारे रिश्ते बेहतर होंगे।