top of page

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल होंगे आमिर


इस्लामाबाद । पाकिस्तान के बाएं के हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दौरे में शामिल होंगे। हालांकि आमिर ने पहले निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। 28 वर्षीय गेंदबाज आमिर टीम में हारिस राउफ की जगह शामिल होंगे जो वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से एक बार फिर संक्रमित पाए गए हैं। आमिर ने दरअसल इससे पहले अपने दूसरे बच्चे के जन्म के दौरान पत्नी के साथ रहने के लिए सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था।

आमिर ने अपने इस निर्णय के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अवगत कराया था और माना जा रहा है कि उन्होंने कोरोना जांच करा ली है लेकिन उनका इंग्लैंड में टीम से जुडऩे से पहले दो बार नेगेटिव आना जरूरी है। पाकिस्तान बोर्ड ने आमिर की वापसी को लेकर कहा, प्रक्रिया के तहत आमिर और नेशनल हाई परफॉरमेंस सेंटर में मालिशिये मोहम्मद इमरान की सोमवार को कोरोना जांच की गयी और इंग्लैंड जाने से पहले उनके दो टेस्ट और नेगेटिव आने चाहिए।

0 views0 comments