top of page

इराक में तुर्की के हवाई हमले में तीन कुर्द नागरिकों की मौत


बगदाद । इराक के उत्तरी दुहोक प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्रों में तुर्की की ओर से किए गए हवाई हमलों में तीन इराकी कुर्द नागरिकों की मौत हो गयी है। स्थानीय मेयर वाशिन सलमान ने कुर्द मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मेयर के मुताबिक तुर्की के लड़ाकू विमानों ने शिलाड्जे शहर के नजदीक सिडान के सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाकर हमले किए जिसमें तीन कुर्द नागरिकों की मौत हो गयी। मारे गए कुर्द नागरिकों में सभी की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। गौरतलब है कि तुर्की कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले करता रहता है। तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ पीकेके को एक आतंकवादी संगठन मानते हैं।

1 view0 comments