top of page

इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमले


दमिश्क । इराक में अल-अनबर क्षेत्र में अमेरिकी वायु सेना के अड्डे अन अल-असद को निशाना बनाकर रॉकेट हमले किए गए हैं। इराकी सेना की प्रेस सेवा ने एक फेसबुक पोस्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी।

पोस्ट के मुताबिक अनबर प्रांत में अन अल-असद सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर पांच रॉकेट दागे गए।

इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

0 views0 comments