इमरान खान ने क्रॉउन प्रिंस से कश्मीर स्थिति पर की चर्चा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से टेलिफोन पर कश्मीर की स्थिति को लेकर चर्चा की। सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार दोनों नेताओं ने क्षेत्र के हालिया घटनाक्रमों पर चर्चा की। खान ने क्राउन प्रिंस को कश्मीर के हालिया घटनाक्रम की जानकारी दी।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और विश्व को इस मुद्दे पर अपनी ओर करने की कोशिश कर रहा है। शनिवार को मुसलमान बहुल संयुक्त अरब अमीरात ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायेदÓ से सम्मानित नवाजा है, जिसके बाद पाकिस्तान और भी गुस्से में है।
इसबीच मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर समेत सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और इनमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं हो सकती। मोदी ने जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन के इतर ट्रंप के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और हम इनके लिए दुनिया के किसी भी देश को कष्ट नहीं देते हैं। मुझे विश्वास है कि भारत और पाकिस्तान जो 1947 से पहले एक ही थे, मिलकर सभी मुद्दों पर चर्चा भी कर सकते हैं और उनका समाधान भी कर सकते हैंं।
कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश कर चुके ट्रंप ने मोदी की बात से सहमति जतायी। उन्होंने कहा,हमने कल रात (रविवार की रात) कश्मीर के बारे में बात की। प्रधानमंत्री का मानना है कि यह मुद्दा उनके नियंत्रण में है। वे पाकिस्तान के साथ बात करते हैं और मुझे भरोसा है कि वे कुछ ब