top of page

इनसाइड एज सीजन 2 अधिक दिलचस्प : ऋचा चड्ढा



ऋ चा ने बताया, पहले सीजन से इसमें मेरे किरदार जरीना मलिक का बदलाव काफी दिलचस्प है। पहले सीजन में जरीना ने चीजों को सही तरीके से करने की कोशिश की, लेकिन उसे कई बाधाओं का सामना करना पड़ा। अब वह खुद से सवाल करती है कि ऐसा क्यों हो रहा है, वह ऐसा क्यों कर रही है, जो उसे हमेशा मुश्किलों में डाल देता है। किरदार में इस मामले के अंधेरी राह पर जाने से संबंधित संघर्ष की शुरुआत होती है। इनसाइड एज को 46वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के बेस्ट ड्रामा सीरीज श्रेणी में नामांकित किया गया है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी इसके निर्माता हैं और करण अंशुमन ने इसे लिखा है। इस नए सीजन में कुछ और नए किरदार जोड़े गए हैं, जिन्हें आमिर बशीर, सपना पब्बी, मकरंद देशपांडे, फ्लोरा सैनी, ल्यूक कैनी और एली एवराम जैसे कलाकार निभाएंगे। छह दिसंबर को यह सीजन एमेजॉन प्राइम पर लॉन्च होगा।


0 views0 comments