top of page

इटली में कोरोना से 24 घंटों में 71 की मौत

0-अब तक 34 हजार से अधिक की गई जान



रोम । इटली ने पिछले 24 घंटों में कोविड -19 से 71 मौतों की सूचना दी है। देश में महामारी शुरू होने के बाद से अब तक हुई मौतों की संख्या 34,114 पहुंच गई है। नागरिक सुरक्षा विभाग ने यह जानकारी जारी की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि सक्रिय संक्रमण की कुल संख्या घटकर 31,210 हो गई है, जो कि मंगलवार की तुलना में 1,162 कम है। इन सक्रिय संक्रमणों में से 249 गहन देखभाल में हैं (मंगलवार से 263 कम) और 4,320 लोग लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती हैं (पिछले 24 घंटों से 4,581 कम)। शेष 27,141, या लगभग 86 प्रतिशत लोग घर पर आइसोलेशन में हैं। इनमें या तो लक्षण नहीं हैं या हल्के लक्षण हैं। इस बीच, 1,293 कोविड -19 रोगी ठीक हुए हैं, जिससे इस घातक वायरस से मुक्त होने वालों की संख्या 1,69,939 हो गई है। कोविड-19 मामलों की कुल संख्या जिसमें संक्रमण, मौत और ठीक हुए रोगियों को मिलाकर पिछले 24 घंटों में 2,35,763 हो गई है, जो मंगलवार से 202 अधिक है।