top of page

इजरायल में हमले की साजिश रच रहा था अता: इजरायल



तेल अवीव । गाजा पट्टी में इजरायली सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारा गया ‘पैलेस्टिनियन इस्लामिक जिहाद’ (पीआईजे) समूह का कमांडर बहा अबु अल अता आने वाले दिनों में बड़े हमले की साजिश रच रहा था। इजरायल डिफेंस फोर्सेंज (आईडीएफ) के प्रवक्ता जोनाथन कोनरिकस ने बताया कि अता देश में जल्द ही बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहा था। उन्होंने बताया कि उसके मारे जाने के बाद फिलीस्तीन सीमा पर अचानक हिंसा तेज हो गयी और फिलीस्तीन ने गाजा पट्टी से रॉकेट भी दागे। इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पीआईजे के ठिकानों पर संयमित हमले किये।

प्रवक्ता ने बताया कि पीआईजे कमांडर को मंगलवार तडक़े चार बजे खत्म कर दिया गया। उसने पहले भी कई हमले किये थे और आने वाले दिनों में दूसरा हमला करने की साजिश रच रहा था। उन्होंने बताया कि अता को आतंकवादी हमलों का काफी अनुभव था और वह विभिन्न प्रकार के हथियारों और तकनीकों का इस्तेमाल कर हमले करता था।

उन्होंने बताया कि पीआईजे कमांडर पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी लेकिन उसे मार गिराने का फैसला करीब एक सप्ताह पहले किया गया जिसके बाद से ही इजरायली सेना उसके खात्मे के लिए मौके का इंतजार कर रही थी।

गौरतलब है कि गाजा पट्टी में इजरायली सुरक्षा बलों की कार्रवाई में पीआईजे समूह का कमांडर बहा अबु अल अता मारा गया। फिलीस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि पूर्वी गाजा पट्टी के शेजैया में एक इमारत पर इजरायली सुरक्षा बलों के हमले में इस्लामिक जिहाद समूह के कमांडर और एक महिला की मौत हो गयी।