इजरायल में कोरोना के 356 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 22400 हुई
तेल अवीव,। इजरायल में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 356 नए मामले सामने आने से देश में शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढक़र 22400 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मृतकों की संख्या 308 से बढक़र 209 हो गई है जबकि गंभीर मरीजों की संख्या 46 से बढक़र 47 हो गई है। इस समय 186 मरीज अस्पतालों में भर्ती है।
उन्होंने कहा कि 67 मरीजों के ठीक होने से बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढक़र 16007 पहुंच गई है। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 6084 हो गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के एक संयुक्त बयान के अनुसार, एक दिन पहले एक विशेष मंत्रिस्तरीय समिति ने तटीय शहरों बाट यम और अशदोद में मामलों मे वृद्धि को देखते हुए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। इस फैसले में स्कूलों को बंद करना, दस लोगों से अधिक की सभाओं और सामान्य प्रतिबंध शामिल है।