इजरायल में कोरोना के 1615 नये मामले, कुल 74,430 संक्रमित

जेरूसलम । इजरायल में कोरोना वायरस के 1,615 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 74,430 हो गई है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 10 और मौतों से कुल मौतों की संख्या 546 हो गई है जबकि इस दौरान 1,894 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढक़र 47,571 हो गई है। इजरायल में कोरोना के 26,313 सक्रिय मामले हैं।
इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर चर्चा करने के लिये एक कैबिनेट बैठ बुलाई। इस बैठक में लोगों को संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से रोकने संबंधिक कोरोना के प्रसार को रोकने के अन्य पहलुओं पर चर्चा हुई।