इजरायल में एक दिन में कोरोना के दो हजार से अधिक मामले

तेल अवीव । इजरायल में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,112 नये मामले दर्ज किये गये हैं जिनसे संक्रमितों की कुल संख्या 42,360 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में मंगलवार रात तक कोरोना के 22,324 सक्रिय मामले थे जिनमें से 183 मरीज गंभीर स्थिति में हैं और उनमें से 56 फेफड़े के वेंटिलेटर पर हैं।इजरायल में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से छह और मौतें हुईं जिसके साथ मृतकों की संख्या 371 हो गयी है। इसके अलावा 19,600 से अधिक लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।
इजरायल की सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में तेजी के बीच बार, क्लब, जिम और आयोजन स्थलों को बंद करने का फैसला किया है। रेस्तरां मालिकों को ग्राहकों की संख्या सीमित करने को कहा गया है।