top of page

इच्छुक किसान भाई 31 जुलाई तक करा सकते है फसल बीमा

फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई


होशंगाबाद। जिले के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ मौसम में अधिसूचित फसलों का बीमा 31 जुलाई करवा सकते है। उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह ने बताया कि फसलो का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक है। किसान भाई निर्धारित तिथि तक संबंधित बैंको में अपनी फसल का बीमा करा सकते है। फसल हेतु प्रीमियम राशि स्केल ऑफ फायनेंस का 2 प्रतिशत देय है।

भारत सरकार द्वारा खरीफ 2020 से सभी कृषको हेतु योजना को स्वैच्छिक किया गया है। अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा बैंक, लोकसेवा केन्द्र एवं कार्यरत बीमा कंपनी के अधिकृत एजेण्टो के मध्यम से करवा सकते है। ऋणी कृषको का बीमा संबंधित बैंक के मध्यम से किया जाएगा। खरीफ मौसम में पटवारी हल्का स्तर पर सोयाबीन धान सिंचित, धान असिंचित, मक्का, तुअर जिला स्तर पर मूंग एवं उड़द फसलों को अधिसूचित किया गया है।