आस्ट्रेलियन ओपन : अमेरिका की केनिन ने जीता महिला एकल खिताब

मेलबर्न, । अमेरिका की 21 साल की टेनिस स्टार सोफिया केनिन ने शनिवार को स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा को हराकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया। पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहीं वर्ल्ड नम्बर-15 केनिन ने दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता वर्ल्ड नम्बर-32 मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से हराया। केनिन ने तीसरे प्रयास में आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है।