top of page

आर्चर चोट के कारण आईपीएल और श्रीलंका दौरे से बाहर


लंदन । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण और श्रीलंका दौरे से बाहर हो गए हैं। आर्चर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में पहले टेस्ट के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद वह बाकी के तीन टेस्ट मैच भी नहीं खेल सके थे। आर्चर का स्कैन कराया गया था जिसकी रिपोर्ट में उनकी कोहनी में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को बयान जारी कहा, आर्चर चोट के कारण ईसीबी की मेडिकल टीम के साथ रिहेबिलिटेशन सेंटर जाएंगे और जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैच की सीरीज की तैयारियां करेंगे। इंग्लैंड को इसी वर्ष मार्च में श्रीलंका का दौरा करना है जहां उसे मेजबान टीम के साथ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। आर्चर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं और उनके पूरे सत्र से बाहर होने के कारण राजस्थान की टीम को आईपीएल शुरु होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है।

0 views0 comments