top of page

आर्चर और वुड को रोटेट करे इंग्लैंड: गॉग


लंदन । इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉग ने पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम की वेस्ट इंडीज के हाथों चार विकेट की पराजय के बाद कहा है कि इंग्लैंड को केवल तेजी पर भरोसा नहीं करना चाहिए और जोफ्रा आर्चर तथा मार्क वुड को रोटेट करना चाहिए।

इंग्लैंड ने साउथम्पटन में पहले टेस्ट में आर्चर और वुड की तेजी पर भरोसा किया था और स्विंग गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को एकादश से बाहर रखा था। इंग्लैंड यह मुकाबला चार विकेट से हार गया। इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट खेलने वाले गॉग ने कहा, मैंने शुरुआत से ही कहा है कि आर्चर और वुड को रोटेट करें लेकिन हम तेजी के चक्कर में पड़ गए क्योंकि वुड ने दक्षिण अफ्रीका में काफी तेजी दिखाई थी। आर्चर भी ऐसा कर चुके हैं लेकिन हर मैच में कामयाबी मिलना मुश्किल है। गॉग ने कहा कि इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स को वापस लाना चाहिए जो गुरूवार से मैनचेस्टर में शुरू होगा। उन्होंने कहा, मैं चाहूंगा कि दूसरे टेस्ट में वुड और जेम्स एंडरसन को विश्राम देकर ब्रॉड और वोक्स को लाया जाए। आप तीसरे टेस्ट में एंडरसन और वुड को वापिस ला सकते हैं।

0 views0 comments