आनंद कृपालु रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के नए अध्यक्ष नियुक्त

बेंगलुरु । डिएगो इंडिया ने आनंद कृपालु को आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का नया अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है जो एक अक्टूबर से पदभार संभालेंगे। आनंद कृपालु वर्तमान में डिएगो इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। उन्हें अध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई हैं। वह संजीव चूड़ीवाला की जगह संभालेंगे जो डिएगो इंडिया के कार्यकारी निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी भी हैं। संजीव दरअसल एपीएसी क्षेत्र के लिए वित्तीय निदेशक का पद संभालने सिंगापुर जा रहे हैं जिसके चलते नए अध्यक्ष की घोषणा की गई है। आनंद कृपालु ने कहा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु डिएगो इंडिया का एक अभिन्न हिस्सा है और पृष्ठभूमि में मैं पिछले छह वर्षों से टीम का हिस्सा रहा हूं। अब नया सत्र शुरू हो रहा है और मैं टीम के कप्तान विराट कोहली, माइक हेसन और साइमन कैटिच के साथ सामने से टीम का नेतृत्व करने और आगे बढऩे के लिए तैयार हूं।