आधा दर्जन से अधिक महिला मंडलों ने किया भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा का सम्मान
समाज सेवा से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं-भागवत भूषण पंडित श्री प्रदीप मिश्रा

सीहोर (निप्र)। शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायत भवन में आधा दर्जन से अधिक महिला मंडलों ने शनिवार को भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा का सम्मान किया। इस मौके पर पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि शहर के अनेक महिला मंडलों ने कोरोना महामारी काल में जो कार्य किया है इसके अलावा मंडलों द्वारा जो समाजसेवी की जा रही है। समाज सेवा से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं। समाज सेवा अगर निस्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम मानव हैं और मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता का परिचय देना है। लेकिन आज समाज जिस दिशा पर जा रहा है। उसको देखकर ऐसा अहसास होता है कि इंसान में इंसानियत का और आत्मियता का अभाव होता जा रहा है। लेकिन समाज के कुछ लोग ऐसे भी हैं जो समाजसेवा के माध्यम से मानवता का परिचय देते रहते हैं। साथ ही समाज के लोगों को मानवता का पाठ भी पढ़ाते हैं। इस क्रम में शहर के सभी महिला मंडल और समाजसेवी संस्था इस ओर पूरे तन, मन और धन से लोगों की सच्चे मन से सेवा कर रहे है।इस मौके पर सर्व प्रथम अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
इसके पश्चात अग्रवाल महिला मंडल की जिलाध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शैलेश अग्रवाल सहित अन्य महिलाओं ने पंडित प्रदीप मिश्रा का भव्य स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस संबंध में अग्रवाल महासभा की अध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि गत दिनों आधा दर्जन से अधिक महिला मंडलों के आग्रह पर उनके सम्मान के लिए समय मांगा था, पूरी सहजता से भागवत भूषण ने समय प्रदान किया।