
आधा दर्जन से अधिक तहसील के ब्लाकों में अध्यक्षों की नियुक्ति, अनिल घरडे बने श्यामपुर तहसील अध्यक्ष

सीहोर (निप्र)। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर सभी तहसीलों में तहसील अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन किया गया था। इस मौके पर जिला पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने सभी ब्लाक अध्यक्षों को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी।
तहसील श्यामपुर जिला सीहोर के अध्यक्ष पद हेतु अनिल घरडे को अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। इस मौके पर नवनियुक्त तहसील के अध्यक्ष श्री घरडे ने कहा कि सभी वरिष्ठ सहित साथी पटवारियों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उस पर वे हमेशा खरा उतरने का ईमानदारी से प्रयास करेंगे। संगठन के हितों को सर्वोपरि रखते हुए सभी सदस्यों के मार्गदर्शन में संगठन को आगे बढ़ाएंगे। इसके लिए संघ की हर माह एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार शैलेश द्विवेदी, पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, जिला सचिव संजय राठौर, पटवारीगण राजेंद्र सोलंकी, मुकेश वर्मा, पूर्व तहसील अध्यक्ष मनीष जैन, अमित धुर्वे, दिलीप राठौर, राहुल नायक, विजयंत साहनी, नितिन पाटीदार, संतोष राठौर, योगेश अजमेरा, कुमारी मेघा सिलावट, प्रियंका वाडेकर, राजकिशोर शर्मा, गरिमा शर्मा, माया मेहरा, हेम सिंह मेवाडा, लक्ष्मीनारायण रैकवार, शुभम दुबे राजनंदनी कुशवाहा एवं अन्य पटवारी गण द्वारा नव निर्वाचित तहसील अध्यक्ष श्री घरडे को बधाइयां दी है।