top of page

आदिवासी महिला के किरदार निभाना काफी चुनौती भरा था:अपेक्षा पोरवाल


इन दिनों सोनी लिव पर वेब सीरीज ‘अनदेखी’ की स्ट्रीमिंग चर्चा में है जो एक आदिवासी लडक़ी कोयल की कहानी है। कोयल एक ऐसी आदिवासी लडक़ी है जिसका कोई सगा नहीं है। वह अपनी बात कहे तो किससे। बचपन से कई तरह के संघर्षों से गुजर रही कोयल के पास पैसा नहीं है। जंगलों में रहने के कारण वह पढ़-लिख भी नहीं सकी है। मुंबई की रहने वाली अपेक्षा पोरवाल बनी हैं कोयल। अपेक्षा मिस यूनिवर्स रनरअप भी रह चुकी हैं। अपनी इस भूमिका से खुश अपेक्षा कहती हैं, ‘मैं मुंबई की शहरी जि़ंदगी में ही पली बढ़ी हूं। इसलिए जंगल में रहने वाली आदिवासी महिला के किरदार को निभाने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी यह काफी चुनौती भरा था, लेकिन कई वर्कशॉप और आदिवासी महिलाओं के बोलने, उठने, बैठने और चलने के अंदाज़ को बारीकियों से समझने के बाद मैं इस रोल को बेहतर ढंग से करने में सफल हो सकी।’ अपेक्षा यह भी कहती हैं, ‘जंगलों में शूटिंग के दौरान मुझे यानी कोयल के किरदार को नंगे पैर ही भागना-दौडऩा था, इससे पहले ही दिन मेरे पैरों में खरोंचें आ गईं। तब मेरे पैरों पर मास्किंग टेप लगाया गया। उससे मुझे राहत मिली, लेकिन जब वहां बरसात हुई तो वह टेप निकल गया। कोई चिंता की बात नहीं, थोड़े-बहुत कष्ट हुए। मेरा अनुभव रहा शानदार।