आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

सीहोर। चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणीय महाविद्यालय सीहोर में आर्य समाज एवं सार्वदेशिक आर्य युवक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 4 नवम्बर 2019 समय प्रात: 11:30 बजे से आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ किया गया, जिसमें बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण कराते, ब्लाक, किक, फाईट का अभ्यास कराया जा रहा है। आर्य समाज के प्रधान आचार्य विजय राठौर एवं उप प्रधान हेमंत कुशवाह, मन्जु प्रजापति आदि के द्वारा आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आत्म रक्षा प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमति रीना मरकाम के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॅा. आशा गुप्ता द्वारा संबोधित किया गया। डॉ.आशा गुप्ता के द्वारा आत्म रक्षा प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया, जिसमें बताया गया कि बालिकाओं को आत्म रक्षा का अभ्यास आना ही चाहिये क्योंकि सदैव नारी का सम्मान ही हुआ है। वह अपने आपमें मजबूत है। यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमन्ते तत्र देवका, यत्रेतास्तु न पूज्यंते सर्वस्त्रफला क्रिया। जहाँ नारियों की पूजा होती है, वहाँ देवता निवास करते हैं और जहाँ उनका अपमान होता है वहाँ सारे कार्य निष्फल हो जाते हैं और यदेवी सर्वभुतेषु शक्तिरुपेण संस्थिता नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नम: बालिका शक्ति का स्वरुप है। किसी प्रकार से कमजोर नही है, हर मुसिबत का सामना स्वयं करना जानती है। अपनी रक्षा स्वयं कर सकती है और दूसरों को भी समय पडऩे पर समाज एवं राष्ट्र के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर राष्ट्र की रक्षा कर सकती है, आज वीरांगना दुर्गावती, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की तरह साहस एवं हिम्मत बालिकाओं मे है। अधिक से अधिक इस प्रशिक्षण शिविर हेतु बालिकाओं ने पंजीयन कराया है।