आज का राशिफल

मेष:
कार्यक्षेत्र में अगर आप यह महसूस कर रहे हैं कि आपको रिस्क लेना पड़ सकता है। तो ऐसे में आप आज इस मामले में अकेले पड़ सकते हैं। हो सकता है जिनसे मदद की उम्मीद हो वह ही साथ न दें। हालांकि कुछ पुराने साथी मदद करेंगे। ध्यान रखें आज आर्थिक स्थिति में होने वाली उठा-पटक में भी यही मित्र आपकी मदद करेंगे। लेकिन कुछ मामलों में ये लोग आपके विरुद्ध भी जा सकते हैं। भाग्य 65 प्रतिशत साथ रहेगा।
वृषभ:
आज आप अपने कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाई महसूस कर सकते हैं। हो सकता है कि ऐसा एक साथ कईं प्रकार के काम हाथ में लेने के चलते हो। बेहतर होगा एक समय में एक ही काम करें। व्यवसाय में दिक्कतें आ सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें अगर आप योजनाबद्ध तरीके से चलेंगे तो कोई संदेह नहीं कि आप इन दिक्कतें को आसानी से दूर कर सकेंगे। भाग्य 56प्रतिशत साथ रहेगा।
मिथुन:
काफी समय के बाद आज आपको अपने व्यक्तिगत जीवन पर सोच-विचार करने की फुर्सत मिलेगी। व्यापार से संबंधित सभी कार्यों के लिए आज का दिन शुभ है। घर में शुभ प्रसंग का आयोजन करने पर विचार हो सकता है। शेयर-सट्टे में आर्थिक लाभ हो सकता है। परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है। भाग्य 80 फीसदी साथ है।
कर्क:
आज का दिन काफी व्यस्त रहने वाला है। एक के बाद एक काम लाइनअप होंगे। शाम तक थकान महसूस होगी। लेकिन कुछ अधूरे कार्य पूरे होने से मन प्रसन्न रहेगा। यात्रा का भी योग है। हो सकता है कि जल्दी ही आप किसी नए कारोबार के बारे में भी बात करें। भाग्य 79फीसदी साथ रहेगा।
सिंह:
आज के दिन आपको अपने कामकाज के अलावा रोमांस और मन की इच्छाओं का भी ध्यान रखना पड़ेगा। भाग्य की एक रेखा आपके जीवन में खींची जा रही है। कभी-कभी ज्यादा परिश्रम करते करते जब आप बोर हो जाते हैं तो मनोरंजन में खो जाते हैं। लेकिन ऐसा करते वक्त अपने जरूरी कार्यों के प्रति लापरवाही न बरतें। भाग्य 65प्रतिशत साथ है।
कन्या:
अपने जीवन में रचनात्मक कार्य की बजाय प्रेम, रोमांस और लक को ही आपने ज्यादा महत्व दिया है। ध्यान रखें कि मेहनत के बलबूते तो व्यक्ति किस्मत बना सकता है लेकिन किस्मत के ही भरोसे बैठकर जीवन में कुछ बड़ा प्राप्त नहीं किया जा सकता है। इसलिए मेहनत करना न छोड़ें। आपके मित्र या आपका प्यार आपसे नाराज हो सकता है। उनकी भावनाओं का ख्याल रखें। भाग्य 60प्रतिशत साथ है।
तुला: