top of page

आज का राशिफल


मेष:

आज आप जिस बात की आशंका कर रहे हैं वह बात नही होगी। यदि आप किसी वसूली पर जा रहे हैं तो वहां जाना सार्थक हो सकता है। किसी से कोई वादा भी नहीं करें। हो सकता है जिसका भला आप करने की सोच रहे हैं वह आपके लिए मन में अच्छा न सोचता हो इसलिए सावधान रहकर ही कोई काम करें।


वृषभ:

आज आपके कंधे पर कुछ अतिरिक्त कार्यभार आ सकता है। यदि आप नौकरी में हैं तो कोई नया काम आपको सौंपा जा सकता है। रही बात घरेलू समस्याओं की वहां भी और जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। हो सकता है कोई ठोस सलाह आपके काम आ जाएं।


मिथुन:

कुछ उत्तरदायित्व वाला काम आज आपको मिलने वाला होगा। चलते-फिरते भी अचानक में कोई प्रियजन मिल सकता है जिसकी तत्काल मदद भी आपको करनी होगी। कुछ कठिनाई के बावजूद आप स्वयं को कमजोर नहीं समझें।


कर्क:

एकाएक ही आवेश के वशीभूत होकर आप कभी कभी भारी गलती कर बैठते हैं। ऐसे मे फिर आगे चलकर वहीं कार्य आपके लिए मुसीबत बन जाता है। कृपया दूसरों के लिए अच्छा जरूर सोचें और करें भी।


सिंह:अपने चारों तरफ के वातावरण पर कड़ी नजर रखनी होगी। आपको पता होना चाहिए कि आपके आस-पास क्या हो रहा है। कोई व्यक्ति जो आपका विरोधी है या फिर बिजनस में प्रतिद्वंद्वी का पूरा ध्यान आपके पीछे लगा हुआ है।


कन्या:

कोई आपसे प्रेम प्रणय का हाथ बढ़ा रहा है तो अपनी स्थिति देखकर ही उसका जवाब दें। हो सकता है वह आपका फायदा लेना चाह रहा हो। कुछ फेर बदल भी आपको अपने कार्यक्षेत्र में करनी हैं जिनके द्वारा भी सहयोग मिल सकता है उसे लेकर अपने काम को अपडेट कर लें। यही समय है।


तुला:

यदि आप किसी उलझन में हैं या फिर किसी नजदीकी के किसी प्रस्ताव से परेशान हैं तो आपको अपनी मजबूरी या असमर्थता साफ साफ जाहिर कर देना चाहिए और साथ ही ध्यान रखें कि कोई ऐसा संकेत भी नहीं दें जिससे ऐसा लगे कि आपके रिश्ते खराब होने की आशंका हो।


वृश्चिक:

यदि आप आज कोई नई नौकरी खोज रहे हैं या फिर नया कारोबार करना चाहते हैं तो अपने ही इर्द-गिर्द लोगों की मदद लें। हो सकता है इनमें से कोई आपके लिए मददगार साबित हो जाए। आपने अपने स्तर पर जो भी करना है उसे समय रहते ही कर लें।