top of page

आज किया जाएगा भव्य राधा नाम कीर्तन का आयोजन


सीहोर (निप्र)। विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में हर माह राधा नाम मासिक कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इस क्रम को आगे बढ़ते हुए शनिवार को भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में मासिक श्री राधा नाम कीर्तन दिव्य आयोजन रात्रि सात बजे से शहर के गंज स्थित राठौर मंदिर में किया जाएगा। देर रात्रि को कीर्तन के पश्चात प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा। उक्त आयोजन समिति के द्वारा लगातार पांच सालों से किया जा रहा है। 51 वां आयोजन है। धर्म को जन-जन तक पहुंचाने के क्रम को आगे शनिवार को राधाष्टमी के पावन अवसर पर यह दिव्य भजन राधा नाम कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर आने की अपील की है। शनिवार को रात्रि सात बजे से मासिक श्री राधा नाम कीर्तन दिव्य आयोजन शहर में किया जाएगा।


पिछले पांच सालों से अधिक समय से शहर सहित आस-पास के स्थानों पर विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के मार्गदर्शन में उक्त आयोजन किया जाता है। इस क्रम को आगे बढ़ते हुए शहर के गंज स्थित भव्य राठौर मंदिर में उक्त आयोजन रात्रि सात बजे से किया जाएगा। इस मौके पर सुमधुर संगीत के संग फूल के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।




0 views0 comments