top of page

आज इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली, कितने घंटे होगी कटौती


नर्मदापुरम। बिजली कंपनी द्वारा 18 से 26 अप्रैल तक जोन.1 और जोन 2 में लाइनों का मेंटेनेंस किया जा रहा है। जिसके कारण रोजाना शहर के अलग.अलग इलाकों में कटौती जारी है। 22 अप्रैल शुक्रवार को जोन.1 के हिल व्यू होम फीडर में सुबह 7.30 से 10.30 बजे तक मेंटेनेंस होगा। जोन.2 के सदर बाजार फीडर पर मेंटेनेंस के कारण 7 से 10 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 22 अप्रैल को बिजली कटौती सदर बाजार फीडर नर्मदा विहार, पलाश रेस्टारेंट, नर्मदा कॉलेज, सिटी थाना, सतरस्ता, कृष्णापुरी, स्टेशन रोड, बस स्टैंड, गुप्ता मैदान, हीरो होंडा चौराहा क्षेत्र। हिलव्यू होम फीडर हरदा वायपास, हरदा रोड, डबल फाटक, फेफरताल शामिल हैं।


000


1 view0 comments