आजादी के अमृत महोत्सव पर डेढ़ लाख किलोग्राम ड्रग्स को नष्ट किया : अमित शाह

गुवाहाटी, (ए)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर तय लक्ष्य से दोगुनी ड्रग्स नष्ट की गई है। गृह मंत्री शाह ने गुवाहाटी में पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों और डीजीपी के साथ नशीली दवाओं की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय बैठक को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर गृह मंत्रालय ने फैसला किया था कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अंतर्गत 75000 किलोग्राम ड्रग्स को नष्ट किया जाएगा। उन्हें खुशी है कि 75000 किलोग्राम श्री कहीं ज्यादा डेढ़ लाख किलोग्राम ड्रक्स को नष्ट किया गया है। यह अपने आप में एक बड़ा उपलब्धि है। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने आज मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित मुद्दों की समीक्षा के लिए सभी पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों और महानिदेशकों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद पूर्वोत्तर में करीब 40 हजार किलोग्राम जब्त नशीली दवाओं को नष्ट किया गया। गुवाहाटी में एनसीबी द्वारा- 11,000 किग्रा, असम से 8,000 किलो, अरुणाचल प्रदेश से 4000 किग्रा, मेघालय से 1600 किग्रा, नागालैंड से 398 किग्रा, मणिपुर से 1900 किग्रा, मिजोरम से 1500 किग्रा, त्रिपुरा से 12,000 किग्रा ड्रग को नष्ट किया गया।