आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर नर्मदापुरम जिले ने रोपे 75 हजार पौधे
अंकुर अभियान में नर्मदापुरम जिला 75 हजार पंजीयन के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान पर

नर्मदापुरम (निप्र)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर अमृत महोत्सव के तहत पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे अंकुर अभियान में वायुदूत एप के माध्यम से पंजीयन कार्य में नर्मदापुरम जिला मध्यप्रदेश में पहले नंबर पर पहुंच गया है। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर जिले ने 75 हजार पौधों का रोपण व पंजीयन कर यह कीर्तिमान स्थापित किया है। इस कार्य में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की सतत मानिटरिंग व विभिन्न विभागों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराने के साथ उनकी लगातार समीक्षा करने से यह बड़ी सफलता मिली है। 28 जुलाई से 13 अगस्त के बीच की अवधि में पंजीयन के साथ वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। अभियान के तहत जो जिला दूसरे नंबर पर है वह नर्मदापुरम से अभी भी 10 हजार रजिस्ट्रेशन के साथ पीछे है। एक अगस्त तक की स्थिति में नर्मदापुरम जिला दसवे नंबर पर था। लेकिन सभी की सक्रिय भागदारी के चलते पहले पायदान पर पहुंच गया है। इस कार्य में विभागों के साथ अन्य समााजिक संस्थाओं के द्वारा भी सक्रियता के साथ रजिस्ट्रेशन व पौधारोपण किया जा रहा है। चुनावी व्यस्तताओं के बाद भी प्रशासन के द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता दी गई। जिसके परिणाम रहा कि जिला अव्वल स्थिति में पहुंच गया है। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि अंकुर अभियन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों द्वारा पंजीयन कराने के साथ ही पौधारोपण किया जाकर जनभागीदारी समाहित की जानी है। उक्त कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास,शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, वन विभाग, उद्यानिकी, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियां, सहित अन्य विभाग की सक्रिय भूमिका रही है। उल्लेखनीय एक अगस्त तक की स्थिति में जिला दसवे नंबर पर था। उसके बाद जो सक्रियता के साथ तेजी आई उससे जिले में हर तरफ पंजीयन होते गए और अब नर्मदापुरम प्रदेश में नंबर वन पर है।