आखरी किश्त नहीं मिलने से अटका आवास योजना का काम
पूरी राशि नही मिलने से हितग्राही हो रहे परेशान

होशंगाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में 26 हजार 502 का लक्ष्य बनाया गया है। योजना के हितग्राहियों को प्रथम और दूसरी किश्त देने के बाद अाखरी किश्त देने में होने वाली लेट लतीफी के कारण हितग्राही को आधे अधूरे आवास काे पूरा करने के लिए बार बार दफ्तर के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। योजना के तहत जिले में अभी भी 2235 आवास की राशि पूरी नहीं मिलने से अधूरे पड़े हुए हैं कुछ ने जैसे तैसे उधार करते हुए बना भी लिए लेकिन अधिकांश लोगों के आवास अधूरे हैं। इसमें सबसे ज्यादा अपूर्ण अावास बनखेड़ी ब्लाक में हैं। यहां पर 349 आवास अभी भी अधूरे हैं। वहीं सबसे कम होशंगाबाद जनपद क्षेत्र में 121 है।
कहां कितने बनने हैं आवास
जिले में कुल आवास 1हजार 235 आवास बनने हैं। बाबई में 2हजार 838,बनखेड़ी में4 हजार690,होशंगाबाद में 1 हजार99,केसला में 4हजार79,पिपरिया में 4हजार 230,सिवनी मालवा में 3हजार495,सोहागपुर में 2हजार 111 आवास बनने में राशि की कमी आ रही हैं।
जहां अपूर्ण आवास हैं
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 1हजार 235 आवास बनने हैं। इनमें से 1हजार235अवास अपूर्ण हैं उनमें बाबई में 209,बनखेड़ी में 349,होशंगाबाद में 121,केसला में 250,पिपरिया में322,सिवनी मालवा में 147,सोहागपुर में137 आवास बनने बांकी हैं।