top of page

आक्सफोर्ड स्कूल में लार्ड वेडन पावेल दिवस मनाया गया

निष्कपट हृदय से मानव सेवा करना चाहिए-डॉ. बीना जे कुरियन


सीहोर। स्थानीय दि आक्सफोर्ड उमावि सीहोर के स्काउट-गाइड सुभाष दल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय संस्था स्काउटिंग के वल्र्ड चीफ स्काउट लार्ड रोबर्ट स्टीफनसन स्मिथ वेडन पावेल एवं गाइडिंग के वल्र्ड चीफ गाइड ओलेव क्लेयर सोन्स बेडन का जन्मदिवस विचार दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन संस्था प्राचार्या एवं जिला सहायक गाईड कमिश्नर डॉ. बीना जे कुरियन के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ ध्वजारोहण, ईश प्रार्थना एवं झण्डा गीत से किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित स्काउट गाइड एवं अन्य शिक्षकों द्वारा लार्ड वेडन पावेल के मुख्य लक्ष्यों ईश्वर सेवा, देश सेवा, मानव सेवा एवं अच्छे आचरण द्वारा अपने आप की सेवा करना, का स्मरण किया गया।

संस्था प्राचार्या ने इस अवसर पर कहा कि स्वविवेक से भले-बुरे की पहचान करते हुए सच्चाई, न्याय व निष्कपट हृदय से मानवसेवा करना चाहिए। कार्यक्रम के अगले चरण में कब बुलबुल एवं स्काउट गाईड ने सर्वधर्म प्रार्थना की। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, जिला संगठक गाइड विभा शुक्ला, सुरभि कोठारी, स्काउट्स, गाइड्स, कब बुलबुल इत्यादि उपस्थित थे।