top of page

आईसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से शुरू होने पर ईसीबी को सराहा


दुबई । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को साउथम्प्टन में शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से शुरू करने के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की सराहना की है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथम्प्टन में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट 117 दिनों के लंबे अंतराल के बाद फिर शुरू होगा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण मार्च में खेल गतिविधियों को रोक दिया गया था। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा, मैं ईसीबी को उनकी प्रतिबद्धता और खिलाडिय़ों की सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के लिये धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने कहा, ठीक चार महीने पहले महिला टी-20 विश्वकप फाइनल को दुनियाभर में करोड़ों दर्शकों ने देखा था। मुझे उम्मीद है कि उत्सुकता बनी रहेगी। मैं दोनों टीमों और मैच अधिकारियों को एक रोमांचक सीरीज का आयोजन कराने के लिये बधाई देता हूं।