top of page

आईटीएफ विश्व जूनियर टेनिस चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग दौर के लिए भारतीय टीम घोषित

नई दिल्ली । अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने आईटीएफ विश्व जूनियर टेनिस चैंपियनशिप (अंडर-14) एशिया/ओशिनिया फाइनल क्वालीफाइंग राउंड के लिए तीन सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस प्रतियोगिता का आयोजन कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में सात से 12 जून तक होगा। साजिद लोदी तीन सदस्यीय भारतीय टीम के गैर-खिलाड़ी कप्तान हैं। जबकि टीम के अन्य सदस्य रेथिन प्रणव आरएस, मानस मनोज धामने और कृश अजय त्यागी है। तेजस आहूजा रिजर्व खिलाड़ी हैं। अखिल भारतीय टेनिस संघ की संघ चयन समिति ने वर्चुअल बैठक के बाद भारतीय टीम की घोषणा की।

0 views0 comments