आंगनबाड़ी गोद लेने की योजना से अब आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को मिल रही सभी सुविधाएं

सीहोर (निप्र)। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई आंगनबाड़ी गोद लेने की योजना से अब आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को सभी सुविधाएं मिल रही है। योजना के तहत अब केन्द्रों में बेहतर परिवर्तन और बच्चों में आंगनबाड़ी के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आंगनबाड़ी में बच्चे खुशी-खुशी जा रहे हैं और पढ़ाई के साथ ही मनोरंजन भी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने आंगनबाड़ी सेवाओं को अधिक प्रभावी और बाल रूचि योग्य बनाने के लिए आंगनबाडिय़ों के प्रबंधन में जनभागीदारी और सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी की गतिविधि आरंभ की हैं।
सीहोर नगर के वार्ड क्रमांक-32 निवासी आजम बैग ने आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-57 में बच्चों के लिए कुर्सियां प्रदान की है। आजम वार्ड क्रमांक 32 के ही निवासी है। वे बताते है कि मैं हमेशा अपना समय आंगनबाड़ी में देता हूँ और जरूरत अनुसार आवश्यक वस्तुएं भी आंगनबाड़ी केन्द्र को प्रदान करता हूँ। आजम बताते है कि पहले जब वे आंगनबाड़ी आते थे तो बच्चे जमीन पर ही बैठे रहते है और कुछ खिलौनों से ही वे खेलते रहते थे। आजम बताते है कि उन्होंने बच्चों को आंगनबाड़ी में बैठने कुर्सियां प्रदान की। जिससे अब बच्चों को जमीन पर नही बैठना पड़ता और साथ ही अब आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए बहुत से खिलौने भी उपलब्ध है।