top of page

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने लेने ठेला लेकर निकले शिवराज मामा


भोपाल, (निप्र)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जन-सहयोग से खिलौने जुटाने का अभियान शुरू किया है। वे जनता के बीच हाथ ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने जुटा रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री मंगलवार को राजधानी के अशोका गार्डन इलाके के स्वामी विवेकानंद चौराहा पहुंचे। अभियान को एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी नाम दिया गया है।

इस अभियान में लोग भी अपने घर की बालकनी व छत पर खड़े होकर मुख्यमंत्री को खिलौने देकर अपना सहयोग दे रहे हैं। इस बारे में चिकित्सा शिक्षामंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने और जरूरी चीजें जन-सहयोग से जुटाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री इस अभियान की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नोबेल पुरस्कार विजेता बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने भी मुख्यमंत्री को इस अभियान के लिए बधाई दी है। वहीं, ख्यात अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ट्वीट करके इस अभियान में सहयोग करने की पेशकश की है।

0 views0 comments