अंधेरे दौर की उलझनें

निस्संदेह मानवीय स्मृतियों में ऐसे समय की याद नहीं है कि जब लोगों को तमाम बंदिशों के बीच जीना पड़ा हो और इनसान, इनसान से कतराता हुए एकाकी जीवन के दंश झेल रहा हो। कोरोना संक्रमण का खतरा अपनी जगह है, मगर उससे बचाव के लिए जो सुरक्षात्मक उपाय किये गये हैं, उनके घातक परिणाम सामने आने लगे हैं। पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के एक सरकारी कर्मचारी द्वारा अपनी सहकर्मी को निर्ममता से पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ। विडंबना यह है कि महिला कर्मचारी दिव्यांग थी और पुरुष कर्मचारी को मास्क पहनने को कह रही थी। यह वीडियो वायरल होने के बाद कर्मचारी को गिरफ्तार करके निलंबित कर दिया गया है। यह मात्र एक घटना है, पूरे देश का आंकड़ा डराने वाला है लोग अवसाद, तनाव, भविष्य के प्रति अनिश्चितता और कोरोना संक्रमण के भय से आक्रामक व्यवहार कर रहे हैं। लॉकडाउन के शुरुआती दौर में कई लोगों ने महज इसलिए आत्महत्या कर ली कि उन्हें शराब नहीं मिली। ऐसे देश में जहां लोग मानसिक रोगों को शर्म का विषय मानकर डॉक्टरों के पास जाने से भी कतराते हैं, वहां इस रोग का प्रसार भयावह रूप में हुआ है। कोरोना काल का साइड इफेक्ट है अवसाद और मानसिक रोग। भारतीय मनोचिकित्सक सोसायटी दावा कर रही है कि लॉकडाउन के शुरुआती दौर में ही मानसिक रोगों में बीस फीसदी की वृद्धि हुई। जैसे-जैसे लॉकडाउन और उससे जुड़ी बंदिशें बढऩे लगीं, असुरक्षा व अकेलेपन की वजह से समस्या और जटिल होती चली गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन की हालिया रिपोर्ट बताती है कि एक सौ तीस करोड़ की आबादी में करीब नौ करोड़ लोग मानसिक अवसाद के दौर से गुजर रहे हैं। संगठन ने आशंका जतायी है कि वर्ष के अंत तक यह संख्या बीस फीसदी तक भी हो सकती है। विडंबना यह है कि देश में करीब नौ हजार के करीब ही मनोचिकित्सक हैं यानी हर एक लाख व्यक्ति पर मात्र एक ही चिकित्सक उपलब्ध है।
दरअसल, लगातार भयावह होते कोरोना संक्रमण ने देश की अधिकांश जनता को गहरे तक प्रभावित किया है। किसी के सामने रोजगार की चिंता है, कोई एकाकीपन से जूझ रहा है। बीमारी के भय से एक बड़ा वर्ग आशंकित है। लगातार हाथ धोने से तमाम लोगों को कोरोनाफोबिया हो गया है। सामान्य खांसी-जुकाम के लक्षण होने पर बीमारी होने का भय होने लगा है। बदलते मौसम चक्र में जो सामान्य रोग हुआ करते थे, वे आज भय के प्रतीक बन गये। भीड़ से लोगों को भय होने लगा है। ऐसे में कोई छींक दे या खांस दे तो वह हरेक की निगाह में आ जाता है। कई तरह के भय लोगों के दिमाग में हैं। यह बीमारी कब तक रहेगी। कब इसका वैक्सीन आयेगा। सचमुच कोरोना संकट ने मनुष्य की दुश्वारियों का अंतहीन सिलसिला शुरू कर दिया है। लगातार घर में बने रहने के कारण लोगों का स्वाभाविक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाना और जर