top of page

अंडर-१८ प्रारब्ध मिश्रा ने खेली ११७ रन की शानदार पारी

मयंक अकादमी भोपाल ने शुजालपुर को १९३ के विशाल अंतर से हराया


सीहोर। शहर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर बुधवार से आरंभ हुई स्वर्गीय श्री प्रमोद पटेल अंडर-१८ क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले ही दिन मध्यप्रदेश के चमकते हुए हरफनमौला खिलाड़ी प्रारब्ध मिश्रा के दोहरे प्रदर्शन ८९ गेंदों पर ११७ की शानदार शतकीय पारी और दो विकेट की बदौलत एक तरफा मुकाबले में मयंक अकादमी भोपाल क्रिकेट टीम ने शुजालपुर को १९३ रन के विशाल अंतर से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। मैच के पूर्व फेथ बिल्डर्स के सीएमडी राघवेंद्र सिंह तोमर, पूर्व रंजी प्लेयर अनुपम गुप्ता, एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष जैन, सचिव अतुल तिवारी, कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने यहां पर मौजूद खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मयंक अकादमी भोपाल की टीम ने निर्धारित ५० ओवर में सात विकेट के नुकसान पर ३५७ रन का स्कोर खड़ा किया था। इसमें प्रारब्ध मिश्रा ने ११७ रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा मोहम्मद जैद ८९ रन और विकास ने २९ रन बनाए। वहीं शुजालपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल परमार ने २ विकेट, ऋषभ व्यास-दीपक वर्मा ने १-१ विकेट हासिल किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुजालपुर की पूरी टीम ३२ ओवर में ढेर हो गई। इसमें राहुल परमार ने ५६ रन, अमित ३० रन और मुकेश ने २३ रन बनाए। इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मनोज दीक्षित मामा, संयुक्त सचिव प्रदीप आहुजा, नवनीत सिंह तोमर, अमित कटारिया, अक्षय दुबाने, चेतन मेवाड़ा, मदन कुशवाहा, कमलेश पारोचे, महेन्द्र शर्मा, आशीष शर्मा, संजय पटेल, हेमंत केसरिया, संतोष पांडे, सुनील जलोदिया, कन्हैया धनगर, नागेश व्यास, सचिन वर्मा, गौरव खरे, पवन सोनी, गौरव पिचोनिया, आदर्श राय, इरफान खान, संजय राठौर आदि शामिल थे।

आज खेला होने वाले मुकाबले

डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को अंकुर अकादमी भोपाल और उडान अकादमी के मध्य सुबह नौ बजे मुकाबला खेला जाएगा। शहर के बीएसआई मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में पूर्व निर्यात निगम के अध्यक्ष स्वर्गीय प्रमोद पटेल की स्मृति में अंडर-१८ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

5 views0 comments
<