top of page

असल जिंदगी तब, जब आप ऑफलाइन हों : वरुण धवन


एक्टर वरुण धवन मानते हैं कि जब आप ऑफलाइन होते हैं तभी आप अपनी असल जिंदगी का लुत्फ ले सकते हैं। वरुण ने इंस्टाग्राम के माध्यम से यह संदेश अपने प्रशंसकों तक पहुंचाया है। वरुण ने लिखा, रियल लाइफ वही होती है, जब आप ऑफलाइन होते हैं। गुड नाइट हाल ही में वरुण ने उस समय की तस्वीरें शेयर की थीं, जब वह 16 साल के थे। उस तस्वीर वरुण बिना शर्ट के दिखाई दे रहे हैं, जो अपने एब्स को लोगों को दिखा रहे हैं। वरुण की अगली फिल्म सारा अली खान के साथ आने वाली है और यह 1995 की फिल्म कूली नम्बर-1 का रीमेक है। वरुण के पिता डेविड धवन इस फिल्म के निर्देशक हैं।

0 views0 comments