top of page

असम बाढ़ पीडि़तों के लिए आगे आए राहुल


नईदिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भीषण बाढ़ के कहर से जूझ रहे असम के लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से पीडि़तों की मदद का आग्रह किया है। गांधी ने ट्वीट किया, पूरा देश असम के साथ है। असम के लोग अपने हिम्मती स्वभाव से इस मुसीबत का डटकर सामना कर रहे हैं और इस आपदा से उबर आयेंगे।

उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से बाढ़ पीडि़तों की मदद का आग्रह किया और कहा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि पीडि़तों की हर संभव मदद का हाथ बढ़ायें। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें बाढ़ के कहर के दृश्यों में असम के ग्रामीण पानी मे डूबे इलाकों से अपने सामान के साथ सुरक्षित स्थानों की तरफ जाते नजर आ रहे है।

0 views0 comments