top of page

असम, बंगाल में प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे मोदी


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम और पश्चिम बंगाल में आज कई प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। मोदी असम के ढेकियाजुलि में दो मेडिकल कालेज अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। बिश्वनाथ और चरईदेव में 1100 करोड़ रूपयों की लागत से स्थापित होने वाले अस्पतालों में 500 बिस्तरों की सुविधा रहेगी तथा एमबीबीएस के लिए 100 सीटें होंगी। प्रधानमंत्री यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे। वह असम के राजमार्गों और प्रमुख जिलों के सड़क नेटवर्क के उन्नयन के लिए 'असम माला सड़क संपर्क परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री अपने एक दिवसीय दौरे के दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल के हल्दिया जायेंगे , जहां वह बीपीसीएल द्वारा निर्मित एलपीजी आयात टर्मिनल का देश को लोकार्पण करेंगे । इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री उर्जा गंगा परियोजना के तहत दोभी-दुर्गापुर नेचुरल गैस पाइपलाइन खंड की शुरुआत करेंगे।

1 view0 comments