अवैध रेत के खेल पर फिर चला एसडीएम और एसडीओपी का डंडा, अवैध परिवहन कर रहे 5 वाहन जब्त
कार्रवाई को देखते हुए कुछ डंपर रेत खाली कर भागे

नसरुल्लागंज। एक बार फिर नवागत एसडीएम दिनेश सिंह तोमर के नसरुल्लागंज में पदभार ग्रहण करने के बाद से ही एसडीओपी प्रकाश मिश्रा के साथ मिलकर क्षेत्र में चल रहे रेत के अवैध परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी है। जिसका परिणाम यह है कि क्षेत्र में रेत का अवैध खनन और परिवहन करने वालों में दहशत का वातावरण बना हुआ है। आज फिर सुबह तीन बजे से लेकर पांच बजे तक माफियाओं पर अचानक दबिश दी गई इसमें लाडक़ुई क्षेत्र से चार वाहन वीना रॉयल्टी एवं एक ओवरलोड वाहन सहित पांच वाहनों पर कार्यवाही की गई, आपको बता दें कि एसडीएम दिनेश सिंह तोमर तहसीलदार पीसी पांडे एवं एसडीओपी प्रकाश मिश्रा पहले भी ऐसी कई कार्रवाई को अंजाम दे चुके है जिसमें अभी तक दो दर्जन से अधिक वाहनों पर खनिज प्रकरण के तहत मामला दर्ज कर थाना में खड़ा किया गया क्षेत्र में लगातार अवैध परिवहन पर कार्यवाही से माफियाओं में हडक़ंप है वहीं आम जनता ने जरूर चैन की सांस ली, हालांकि क्षेत्र में खनन कंपनी के होते हुए भी कई वाहन बिना रॉयल्टी पकड़े जाने की चर्चा भी जोर पकड़ रही है आखिर कैसे कंपनी के ऊपर जिम्मेदारी होने के बाद भी क्षेत्र में लगातार बिना रॉयल्टी के बाहन मिल रहे हैं लेकिन कंपनी जिम्मेदार है कि कोई ध्यान नहीं दे रही है जिससे माफियाओं के हौसले भी बुलंद होते नजर आ रहे है।