top of page

अलबानिया में भूकंप से भारी तबाही, मृतक संख्या हुई 20


तिराना । अलबानिया की राजधानी तिराना में आए भूकंप के तेज झटकों से भारी नुकसान की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ कर 20 हो गई है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। अलबानिया डेली न्यूज पेपर के अनुसार तिराना के पास मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये जिसके कारण कई आवासीय इमारतें भरभराकर गिर गईं। इमारतों के ढह जाने से 20 लोगों की मौत हो गई और 600 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि अलबानिया की राजधानी तिराना के पास आज रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। तिराना के शिजाक के उत्तरपश्चिम से 10 किलोमीटर दूरी पर भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। भूकंप का केन्द्र जमीनी सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। अखबार के अनुसार 20 लोग अभी भी लापता है और 42 लोगों को मलबे में से निकाला गया है। गौरतलब है कि वर्ष 1920 में अलबानिया में भीषण भूकंप आया था जिसमें करीब 200 लोगों की जान चली गयी थी।

0 views0 comments