top of page

अर्जेंटीना में कोरोना के 6,693 नए मामले, कुल संक्रमित 312,659


ब्यूनस एयर्स, । अर्जेंटीना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,693 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 312,659 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान 283 लोगों की मौत हुई जिससे मरने वालों की संख्या बढक़र 6,630 हो गई है।

इससे एक दिन पहले अर्जेंटीना में कोरोना के 6,840 नए मामले आए थे और 235 लोगों की मौत हुई थी। अर्जेंटीना में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढक़र दो लाख 29 हजार के पार हो गई है।

0 views0 comments