
अर्जेंटीना में कोरोना के 5,641 नए मामले, संक्रमितों की 178,996 हुई

ब्यूनस आयर्स, । अर्जेंटीना में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 5,641 नए मामले सामने आने देश में संक्रमितों की संख्या बढक़र 178,996 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस अवधि में कोविड-19 के 5320 लोग स्वस्थ हुए और 118 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय ने बुधवार को जारी बुलिटेन में कहा, आज कोविड-19 संक्रमितों के 5641 नए मामलों सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढक़र 178,996 हो गई है। इस अवधि में 118 मौत होने से मृतकों की संख्या बढक़र 3288 हो गई है।