top of page

अमीरात में कोरोना के 216 नए मामले


दुबई , । संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस से 216 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसके साथ ही यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढक़र 62061 हो गयी है।

स्वास्थ्य एवं रोकथाम मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में दर्ज किये गये मामलों में कई देशों के नागरिक शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में 276 और मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 56,015 हो गयी है। वहीं देश में इस जानलेवा विषाणु के कारण दो और मरीजों की मौत हुई है और अब मृतकों का आंकड़ा 356 हो गया है।


0 views0 comments