top of page

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने अफगानिस्तान से सेना हटाने के बारे में योजना तैयार की



वाशिंगटन । अमेरिका रक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अचानक अफगानिस्तान के सेना वापस बुलाने के फैसले के दौरान वहां से सेना हटाने के बारे में योजना तैयार की है। स्थानीय मीडिया के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने अफगानिस्तान के लिए यह योजना हाल ही में श्री ट्रंप के सीरिया को लेकर नीति में बदलाव के बाद बनायी है।अधिकारियों ने हालांकि कहा कि फिलहाल व्हाइट हाउस ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस लेने का कोई आदेश नहीं दिया है।इससे पहले सोमवार को को यूएस जनरल ओस्टिन स्कॉट मिलर ने काबुल में कहा कि अमेरिका ने पिछले वर्ष से लेकर अबतक अफगानिस्तान से अपने 2000 सैनिकों को कम कर लिया है। उल्लेखनीय है कि गत सात अक्टूबर को श्री ट्रंप ने उत्तरी सीरिया से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने की घोषणा की थी।


0 views0 comments