
अमेरिका के वाशिंगटन में गोलीबारी, एक की मौत, आठ घायल

वाशिंगटन । अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी सी के उत्तर-पश्चिम इलाके में गोलीबारी की एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गए। वाशिंगटन पुलिस की एक प्रवक्ता ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा, गोलीबारी की इस घटना में नौ लोग पीडि़त हुए हैं। हम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कितने लोगों को गोलियां लगी हैं।
इस हादसे के सभी पीडि़त वयस्क हैं। हादसे में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गयी है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक घटनास्थल से गाड़ी चलाकर फरार हुए तीन अफ्रीकी-अमेरिकी पुरुषों की तलाश की जा रही है। यह तीनों घटनास्थल से तुरंत फरार हो गए थे। गोलीबारी की यह घटना वाशिंगटन डी सी के कोलंबिया हाइट्स में 14 स्ट्रीट और स्प्रिंग रोड क्षेत्र में रविवार दोपहर हुई।