अभाविप ने देश के जाबाज सैनिकों की वीरगति पर श्रध्दांजलि दी

सीहोर। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् आष्टा द्वारा भारत -चीन सीमा पर विस्तारवादी चीन के भारतीय भू-भाग को कब्जाने की चीनी सैनिको की घृणित प्रयासों को रोकने व चीनियों को कठोर प्रतिकार करते हुए मातृभूमि की रक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सेनिकों को अभाविप ने श्रध्दांजलि अर्पित की। इस दौरान जिला आंदोलन प्रमुख अभिषेक तोमर, नगर मंत्री अंकुश सोनी, अनिकेत घेघट, जयदीप माहेश्वरी, अनुराग गोस्वामी, अनमोल भूतिया, ईशान जैन, यश जैन, राजा ठाकुर, अंश बडग़ुजर (पत्रकार), रितांशु जैन अदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।