top of page

अब बेहतर महसूस हो रहा, जल्द लौटूंगा!

0-कोरोना संक्रमित ट्रंप ने कहा


वाशिंगटन । सेना के अस्पताल में भर्ती कराए गए कोविड-19 से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ''अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं और उन्होंने समर्थन देने के लिए विश्वभर के नेताओं और अमेरिकी जनता का आभार जताया। ट्रंप ने सेना के अस्पताल से वीडियो संदेश जारी कर कहा, ''जब मैं यहां आया था, तब इतना अच्छा महसूस नहीं हो रहा था। अब काफी बेहतर लग रहा है। हम सभी बहुत मेहनत कर रहे हैं ताकि मैं वापस आ सकूं। मुझे लौटना ही होगा, क्योंकि हमें फिर से अमेरिका को बहुत आगे ले जाना है। इस बीच, व्हाइट हाउस में ट्रंप के चिकित्सक सीन कॉनले ने कहा कि राष्ट्रपति अब भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को भी राष्ट्रपति की सेहत पर नजर रखी जाएगी, रेमडेसिविर की खुराक उन्हें दी जा रही है। कॉनले ने कहा कि राष्ट्रपति को बुखार नहीं है तथा उन्हें ऑक्सीजन देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो उपचार मिल रहा है, वह किसी चमत्कार से कम नहीं है। उन्होंने कहा, ''जब मैं यह कहता हूं तो लोग मेरी आलोचना करते हैं, लेकिन कुछ ऐसा हो रहा है जिनके बारे में लगता है कि ये ईश्वर के चमत्कार हैं। मैं इतना कहना चाहता हूं कि मैं अच्छा महसूस करने लगा हूं। ट्रंप ने कहा कि प्रथम महिला मेलानिया की तबियत भी ठीक है। मेलानिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और व्हाइट हाउस में ही रह रही हैं। शुभेच्छाओं के लिए राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड जे ट्रंप जूनियर और बेटी इवांका ट्रंप ने भी सभी का आभार जताया।