अफगानिस्तानी सेना के साथ संघर्ष में तालिबान के तीन आतंकवादी ढेर

काबुल । अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बागलान में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संघर्ष में तीन तालिबानी आतंकवादी मारे गये। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि तालिबान ने चश्मे शीर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में सुरक्षा बलों पर कई बार हमले किये। क्षेत्र से आतंकवादियों के सफाये के लिए सुरक्षा बलों ने सैन्य अभियान चलाया जिसमें तीन आतंकवादी मारे गये। सुरक्षा बलों ने सडक़ के किनारे बिछायी गयी 15 बारूदी सुरंगों को भी निष्क्रिय कर दिया। मंत्रालय ने बताया तालिबान ने स्थानीय निवासियों के लिए सडक़ों को अवरुद्ध कर दिया था, लेकिन सुरक्षा बलों ने अभियान के बाद उन्हें फिर से खोल दिया। तालिबान ने अब तक इस अभियान पर कोई टिप्पणी नहीं की है।