अफगानिस्तान में 24 आतंकी ढेर

काबुल । अफगानिस्तान के उत्तरी कुंडुज प्रांत की राजधानी में घुसने की कोशिश कर रहे 24 तालिबानी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने शुक्रवार की देर रात मार गिराया। अफगानिस्तान सुरक्षा बल के प्रवक्ता खलिद अमीरी ने शनिवार को बताया कि तालिबानी आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 24 आतंकी मारे गए हैं और 10 अन्य घायल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में विगत एक मई से अमेरिका और नाटो सैनिकों की वापसी शुरू होने के बाद से तालिबान का कई जिलों पर कब्जा हो गया है। अमेरिकी सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया 11 सितंबर तक पूरी होनी है।